41 Views
थाना बण्डा पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते अवैध तमन्चा-कारतूस, अन्य उपकरणो सहित चार अभ्यस्त चोर गिरफ्तार किए, चोरी का सामान बरामद”
टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
थाना बण्डा पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते अवैध तमन्चा-कारतूस, अन्य उपकरणो सहित चार अभ्यस्त चोर/अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी का सामान बरामद”
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुवायां जनपद शाहजहांपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र-विस्फोटक बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान दिनाँक 19.10.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
रि0उ0नि0 गौरव सिंह मय हमराही मु0आ0 326 अवधेश कुमार, मु0आ0 96 गजराज सिंह, का0 1326 कर्मवीर सिंह, का0 2274 अंकित कुमार, का0 1950 पंकज कुमार, मय सरकारी गाडी मय चालक का0 1737 नरेन्द्र कुमार के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि चांदूपुर हेतम नगला तिराहे के पास चार बदमाश लूट करने कि फिराक में है, जिनके पास अवैध हथियार व उपकरण है । यदि जल्दी की जाये तो पकङे जा सकते है ।
इस सूचना रि0उ0नि0 गौरव सिंह मय हमराही कर्म0गण उपरोक्त द्वारा चांदूपुर हेतम नगला मोड के पास उक्त व्यक्तियो को अवैध हथियार व उपकरण सहित पकड लिया गया,पकडे जाने पर नाम पता पूछा गया तो पहलने व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र विश्राम सिंह निवासी मोहल्ला सुनासर नाथ वार्ड पुवायाँ रोड बण्डा थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 41 वर्ष बताया व दूसरे ने अपना नाम अरविन्द सिंह पुत्र रामबीर सिंह निवासी मोहल्ला बाबा चरन दास कालोनी बण्डा थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 30 वर्ष बताया व तीसरे ने अपना नाम अमित गुप्ता पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मोहल्ला कसौरा मठिया कस्बा व थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 33 वर्ष बताया व चौथे ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी मोहल्ला देवीस्थान बिलसण्डा थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत उम्र करीब 44 वर्ष बताया।
पूछताछ पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने एक स्वर में माफी मांगते हुए बताया कि पिछली दो रात से लगातार लूट की कोशिश कर रहे है लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली और आज लूट की योजना बना रहे थे कि आपने पकड लिया है ।
अभियुक्तगण उपरोक्त को समय करीब 01.43 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
जिनके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक हथौङी लकङी का बेंटा व एक बङा पेंचकश ,एक सरिया नुकीला, एक लाल रंग का लोहे का प्लास व एक लाल काली रंग की टार्च एंव मु0अ0सं0-670/24 से सम्बन्धित से चोरी किया माल एक सफेद पारदर्शी डिब्बे में 02 जोङी बिछिया (सफेद धातु), 02 जोङी पायल (सफेद धातु), 01 मंगल सूत्र (पीली धातु), 01 अंगूठी (पीली धातु) का बरामद हुआ। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0-677/2024 धारा 312/313 बीएनएस,3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रविन्द्र आदि 04 नफर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. रविन्द्र पुत्र विश्राम सिंह निवासी मोहल्ला सुनासर नाथ वार्ड पुवायाँ रोड बण्डा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 41 वर्ष (एचएस न0-66/ए )
2. अरविन्द सिंह पुत्र रामबीर सिंह निवासी मोहल्ला बाबा चरन दास कालोनी बण्डा थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 30 वर्ष (एचएस न0-50/ए )
3. अमित गुप्ता पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी मोहल्ला कसौरा मठिया कस्बा व थाना पुवायाँ जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 33 वर्ष
4. संजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी मोहल्ला देवीस्थान बिलसण्डा थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत उम्र करीब 44 वर्ष,
अपराधिक इतिहास का विवरण-
रविन्द्र पुत्र विश्राम सिंह (एच0एस0 नं0 66/ए)
1. मु0अ0सं0-670/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस बनाम रविन्द्र आदि 04 नफर थाना बण्डा,
2. मु0अ0सं0-626/15 धारा 395/397 IPC बनाम रविन्द्र, अरविन्द थाना बण्डा,
3. मु0अ0सं0-701/15 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम रविन्द्र, थाना बण्डा,
4. मु0अ0सं0-1341/15 धारा 395 IPC बनाम रविन्द्र, थाना पुवायां,
5. मु0अ0सं0-3134/17 धारा 307 IPC बनाम रविन्द्र, थाना पुवायां,
6. मु0अ0सं0-3134/17 धारा 307 IPC बनाम रविन्द्र, थाना पुवायां,
7. मु0अ0सं0-142/2004 धारा ………. बनाम रविन्द्र, थाना खुटार,
8. मु0अ0सं0-160/2004 धारा ……….. बनाम रविन्द्र, थाना खुटार,
9. मु0अ0सं0-134/15 धारा 395 भादवि बनाम रविन्द्र, थाना पुवायां,
10. मु0अ0सं0-500/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम रविन्द्र, अरविन्द थाना बण्डा,
11. मु0अ0सं0-142/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम रविन्द्र आदि थाना पुवायां,
12. मु0अ0सं0-695/15 धारा 147,148,149,307 IPC बनाम रविन्द्र, अरविन्द थाना बण्डा,
13. मु0अ0सं0-2101/17 धारा 392/411 IPC बनाम रविन्द्र, थाना पुवायां,
14. मु0अ0सं0-3135/17 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम रविन्द्र, थाना पुवायां,
अरविन्द सिंह पुत्र रामबीर सिंह(एच0एस0 नं0 50/ए)
1. मु0अ0सं0-696/15 धारा 25/27 आयुध अधि बनाम अरविन्द थाना बण्डा,
2. मु0अ0सं0-99/17 धारा 3(1) गुण्डाअधि0 बनाम अरविन्द थाना बण्डा,
3. मु0अ0सं0-651/17 धारा 392/397/412 IPC बनाम अरविन्द आदि थाना बण्डा,
4. मु0अ0सं0-1284/17 धारा 394/411/420/120बी IPC बनाम अरविन्द आदि थाना खुटार,
5. मु0अ0सं0-1288/17 धारा 379 भादवि बनाम अरविन्द आदि थाना खुटार,
6. मु0अ0सं0-1289/17 धारा 3/25 आयुध अधि0 बनाम अरविन्द आदि थाना खुटार,
7. मु0अ0सं0-1292/17 धारा 420/411/413 भादवि बनाम अरविन्द आदि थाना खुटार,
8. मु0अ0सं0-1445/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम अरविन्द आदि थाना खुटार,
पूछताछ विवरणः-
अभि0गण उपरोक्त से मनोवैज्ञानिक तरीके से क्षेत्र में पूर्व से घटित चोरी की घटनाओ के बारे में पूछा गया तो चारो ने एक स्वर में बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम सिंघापुर पनई, कल्याणपुर धरमाई व मोहउद्दीनपुर के घरो में हम चारो ने चोरी की घटना को अन्जाम दिया था । जिन घरो से हम लोगो ने माल को चोरी किया था उस माल में से ज्यादा माल को हम लोगो ने राह चलते अंजान व्यक्ति को बेंच दिया है और कुछ माल अभी भी हम लोगो ने एक झाङी में छिपाकर रखा हुआ है। जिसको केवल हम लोग ही जानते है और चल कर बरामद करवा सकते है। और बताया कि पिछली दो रात से लगातार लूट की कोशिश कर रहे है लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली और आज लूट की योजना बना रहे थे कि आपने पकड लिया है । हमारी योजना धरी की धरी रह गई है ।
बरामदगी का विवरण-
1- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- एक हथौङी लकङी का बेंटा
3- एक बङा पेंचकश ,
4- एक सरिया नुकीला,
5- एक लाल रंग का लोहे का प्लास
6- एक लाल काली रंग की टार्च
7- 02 जोङी बिछिया (सफेद धातु),
8- 02 जोङी पायल (सफेद धातु),
9- 01 मंगल सूत्र (पीली धातु),
10- 01 अंगूठी (पीली धातु),
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2- रि0उ0नि0 गौरव सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
3- मु0आ0 326 अवधेश कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
4- मु0आ0 96 गजराज सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
1- का0 1326 कर्मवीर सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2- का0 2274 अंकित कुमार, थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
3- का0 2332 इमरान खान थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
4- का0 1950 पंकज कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,