• Thu. Dec 26th, 2024

शाहजहांपुर जनपद में अब नहीं है कोई डी०ए०पी० की कमी”: जिला कृषि अधिकारी

Bytennewsone.com

Oct 22, 2024
42 Views

शाहजहांपुर जनपद में अब नहीं है कोई डी०ए०पी० की कमी”: जिला कृषि अधिकारी



टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में 2700 मी०टन डी०ए०पी० आ गयी है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, क्षेत्रीय प्रबन्धक इफ्को तथा समस्त उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों व थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ जिले में रबी फसलों की बुवाई हेतु डी०ए०पी०की आपूर्ति एवं जनपद में उपलब्धता के सम्बन्ध में बैठक की गयी।

बैठक में जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिले में कुल 5846 मी०टन डी०ए०पी० उपलब्ध है और इफ्को से 2700 मी०टन० डी०ए०पी० जिले को मिल गयी है, जिससे डी०ए०पी० की उपलब्धता बनी रहेगी।

जिले में सहकारिता विभाग के पास प्री-पोजशिनिंग में कुल 1600 मी०टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है और इफ्को द्वारा 1901 मी०टन डी०ए०पी० एवं 816 मी०टन० एन०पी०के० प्राप्त हो गयी है, सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन समितियों में लगभग 350 मी०टन उर्वरक की सप्लाई की जा रही है, उनके पास पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक इफ्को को निर्देशित किया गया कि औद्यानिक समितियों व गन्ना समितियों को भी डी०ए०पी० की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ० को कड़े निर्देश दिए कि उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों जैसे नैनो यूरिया / नैनो डी०ए०पी० की टैगिंग न किये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियां तत्काल पूर्ण कर ली जाये, यदि कोई उर्वरक विक्रेता या समिति ऐसा करती पकड़ी गयी, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

भारत सरकार द्वारा डी०ए०पी० रू0 1350/- प्रति बोरी निर्धारित है, निर्देश दिए गये कि सभी उर्वरकों का वितरण पी०ओ०एस० मशीन से ही किया जाये यदि कोई उर्वरक विक्रेता या समिति उर्वरकों की कालाबाजारी या ओवर रेटिंग करती पायी जाती है, तो उसके विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर दण्डित किया जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed