बीती रात्रि को थाना तिर्वा क्षेत्रान्तर्गत मो0 गांधी नगर ककरिया में लूट की वारदात, २ लोग घायल, ६ टीमें अनावरण हेतु जुटी
टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
शुक्रवार की रात्रि को थाना तिर्वा क्षेत्रान्तर्गत मो0 गांधी नगर ककरिया से UP 112 पर लूट की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल थाना तिर्वा पुलिस व पीआरवी मौके पर पहुंची तो पाया कि महाराम पुत्र प्यारे लाल दोहरे निवासी कनपुरा पोस्ट बिनौरा रामपुर थाना तिर्वा जिनका मकान गांधीनगर मोहल्ले के बाहर किनारे पर बना हुआ है।
महाराम उपरोक्त दिनांक 25.10.2024 को अपने परिवार सहित खेती के काम से गाँव में गये थे। घर पर इनका पुत्र विवेक कुमार उम्र 34 वर्ष व मौसेरा भाई पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 24 वर्ष मौजूद थे। रात करीब 2:40 बजे विवेक को खटपट की आवाज़ सुनाई दी तो चैक करने छत पर जा रहे थे तभी पीछे से किसी ने इनके सर पर वार किया।
विवेक अपने बचाव में छत पर चढ़कर पड़ोसी के घर में छुप गए। फिर कुछ देर बाद एक व्यक्ति पड़ोसी के घर के बाहर आता है और 4 से 5 मिनट तक गाली गलौच किया व बाहर निकले के लिए कहा है। घर में दूसरे कमरे में सो रहे पंकज पर भी सर पर भी वार किया है। घर का सामान व नगदी ले जाना बताया गया है । विवेक व पंकज को सर में चोट आई है,
जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया गया, स्थिति सामान्य है। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा किया गया है तथा मेडिकल कॉलेज तिर्वा में इलाजरत मजरूबो की स्थिति के बारे में जानकारी कर उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0 479/24 धारा 309(6) BNS बनाम 03 व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया। तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 6 टीमों का गठन किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है