जिलाधिकारी ने ग्राम धन्यौरा में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड ददरौल के ग्राम धन्योरा में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण कर ग्राम चौपाल का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय की कक्षाओं में जाकर बच्चों के उपस्थिति तथा पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रसोई घर में जाकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जगह पर समतल कराकर खेल मैदान बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय, अध्यापकों की उपस्थिति, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उन्हें स्कूल लाने में सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि स्कूल ना आने वाले बच्चों के घर जाकर कारण अवश्य पता करें। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से कहा कि स्कूल में स्वयं भ्रमण कर मध्याह्न भोजन आदि की देखभाल करते रहे। सभी अभिभावक स्कूल आने वाले बच्चों का पढ़ाई के संबंध में पूछे तथा उनकी कॉपियों को भी देखें क्या पढ़ाया गया है। अभिभावक घर पर ध्यान देंगे तभी बच्चों की पढ़ाई में सुधार आएगा। सभी लोग जागरुक होकर अपने-अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं जिससे वह पढ़ लिखकर देश के अच्छे नागरिक बने।
जिलाधिकारी ने जन चौपाल के दौरान खतौनी में हिस्सेदारी की समस्या आने पर उन्होंने लेखपाल को आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए तथा उप जिला अधिकारी से कहा कि कैंप लगाकर लोगों की समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। ग्रामीणों द्वारा गांव के तालाब में बरसात का पानी भर जाने से आने जाने की समस्या पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए की मौके पर जाकर समस्या का समाधान निकाले।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि सभी लोगों को गांव में शिक्षा का माहौल बनाना है यह सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा गांव के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बड़े-बड़े पदों पर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपकी समस्याओं के लिए तात्पर्य है आप सभी लोग सहयोग करें आपकी समस्या का अवश्य निदान होगा। उन्होंने कहा कि गलत भावनाओं से विकास नहीं होगा इसलिए सबको सकारात्मक सोच रखना होगी।
जिलाधिकारी एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर खेल मैदान का निरीक्षण किया।
धन्योरा में ही संचालित राज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया विद्यालय में बाउंड्री वॉल, आने जाने का रास्ता न होने पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।