उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में संपन्न थाना समाधान दिवस सम्पन्न, 6 शिकायतों में से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका
टेन न्यूज़ !! २७ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में संपन्न थाना समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित फरियादियों की कुल 6 शिकायतों में से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।उपजिलाधिकारी ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करके शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराए जाने की निर्देश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय और क्षेत्राधिकार अमित चौरसिया की मौजूदगी में गांव मोहनपुर निवासी सुरेंद्र कुमार ने अपने आवास के सरकारी रास्ते पर पड़ोसी मेवाराम द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि पिछले एक साल से अवैध कब्जे को हटाने को लेकर चक्कर लगा रहा है लेखपाल और पुलिस में जाकर उसका अवैध कब्जा पाया लेकिन पड़ोसी ने कब्जा नहीं हटाया।
उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए तत्काल अवैध कब्जा हटाया जाने के निर्देश दिए। पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कब्जेदार मेवाराम का पुत्र तहसील कार्यालय में काम करता है जिसकी वजह से उसका कब्जा नहीं हटाया जा सका है।
उधर गांव मिल्कीपुर में जमीन की बिक्री करने के बाद दोबारा जमीन को उसी युवक द्वारा दान कर दिए जाने का मामला चर्चा में आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मिल्कीपुर के मुमताज ने बताया कि उसने गांव गाज़ीपुर की भूमि का बैनामा 18 मार्च 24 को कराया था बाद में इसी युवक ने जालसाजी से 19 अक्टूबर 24 को विक्रय की हुई भूमि का दान पत्र कर दिया।
मामले में एसडीएम ने जांच कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाधान दिवस के दौरान थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।