जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गौसदन सिमरा वीरान में गौ-अभ्यारण बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की
टेन न्यूज़ !! ३० अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
मंगलवार जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला गौसदन सिमरा वीरान में गौ-अभ्यारण बनाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिमरा वीरान में गौ-अभ्यारणग बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने भूमि एकत्रित करने के लिए उप जिलाधिकारी पुवायां को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि गौ-अभ्यारणग बनाने से पहले टीम बनाकर ग्वालियर एवं गुजरात में बने गौ-अभ्यारण का भ्रमण कर प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार गोवंश संरक्षित करने की क्षमता का अभ्यारण बनाया जाए। गौ-अभ्यारणग चार, पानी, छाया सहित आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। गोबर की खाद बनाने एवं बिक्री आदि की भी व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि नेचुरल गौ-अभ्यारण बनकर तैयार किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।