• Tue. Dec 3rd, 2024

रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का फाइनल एल आर थंडर व एन एस सी ए के बीच होगा

Bytennewsone.com

Nov 15, 2024
28 Views

रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का फाइनल एल आर थंडर व एन एस सी ए के बीच होगा



टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में पहले सेमीफाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक अमन सिंह रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया जबकि दूसरे मैच में मुख्य अतिथि डॉक्टर बृजेश सिंह रहे जिनका संरक्षण टूर्नामेंट को हमेशा मिलता रहेगा।

एल आर थंडर व निर्मल हॉस्पिटल के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एल आर थंडर ने राज सिंह के 52 व प्रियांशु यादव के 43 रन की बदौलत निर्धारित ओवरों में 158 रन बनाए, जबकि निर्मल हॉस्पिटल की ओर से गेंदबाजी में संदीप पटेल ने 3 विकेट हासिल किए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी निर्मल हॉस्पिटल ने रोमांचक मुकाबले में 157 रन बना कर ऑल आउट हो गई, निर्मल हॉस्पिटल की ओर से बल्लेबाजी में उत्कर्ष यादव ने 64 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि एल आर थंडर की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु दुबे ने 3 विकेट हासिल किए।इस मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए राज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस तरह इस रोमांचक मुकाबले में एल आर थंडर ने निर्मल हॉस्पिटल को 1 रनों से हरा कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।दिन का दूसरा सेमीफाइनल एन एस सी ए व वी सी सी के बीच खेला गया जिसमें एन एस सी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में उमर के 55 रनों व विकाश कुमार के 56 रनों की बदौलत 9 विकेट खो कर 161 रन बनाए, जबकि वी सी सी की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप शर्मा ने 3 विकेट लिए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी सी सी की टीम निर्धारित लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी और 107 रन ही बना सकी।

एन एस सी ए की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांश पाण्डेय ने 4 विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए दिव्यांश पाण्डेय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का पहला फाइनल मुकाबला L R थंडर व एन एस सी ए के बीच सुबह 11 बजे से पंडित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed