पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने मिल्कीपुर खैरपुर में मीट विक्रेता की दुकानों पर छापा मार कर भैंसे का ताज मीट बरामद किया
टेन न्यूज़ !! १६ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने मिल्कीपुर खैरपुर में मीट विक्रेता की दुकानों पर छापा मार कर भैंसे का ताज मीट बरामद कर लिया।
खाद्य विभाग से लाइसेंस धारक मीट विक्रेताओं की दुकानों पर गांव में ही भैंसे को काटकर मीट बिक्री करने का पुलिस ने मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए। अभियुक्त गांव से फरार हो गए हैं।
खाद्य विभाग की टीम ने मीट विक्रेताओं के लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला एवँ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ कुमार की संयुक्त टीम ने मिल्कीपुर खैरपुर गांव स्थित मेड विक्रेता एवं यूनुस एवं सगीर की दुकान पर छापे के दौरान पुलिस एवँ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गांव में काटे गए भैंसे के ताजे मीट के साथ औजार बरामद कर लिये।
प्लास्टिक के कट्टे में पशु काटने के औजार एक अदद गड़सा, एक अदद कुल्हाड़ी, तीन अदद छुरी पुलिस ने दुकानों पर से बरामद की है। इस दौरान लाइसेंस धारक मीट विक्रेता यूनुस एवं सगीर अपनी दुकानों को खुला छोड़ कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने गांव में काटे गए भैंसे के मीट के अवशेष को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0वीरेश गौड़ की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया।
प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश शुक्ला ने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त गांव में पशुओं को काटने वाले मीट विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया हैं कि मीट विक्रेता यूनुस एवं सगीर का मीट बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया गया था। जिसमें बरेली की मारिया फैक्ट्री से मीट लाकर बिक्री करने का अनुबंध दिया था। गांव में पशु काटने का कोई लाइसेंस नहीं है। इसलिए दोनों मीट विक्रेताओं के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट दी जा रही है।