तिलहर के प्राचीन दोदराजपुर रामलीला मेला में हुआ रावण दहन का आयोजन
टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर की दोदराजपुर रामलीला मेला में भगवान राम और रावण युद्ध का मंचन के दौरान रावण का वध कर भगवान राम ने रावण के विशालकाय पुतले में अग्नि वाण मारकर दहन कर दिया । इस मौके पर दर्शकों ने श्रीराम का जयघोष किया ।
शुक्रवार को अपरान्ह चार बजे थियेटर कलाकारों ने श्रीराम और रावण युद्ध का मेला मैदान में मनोहारी मंचन किया । देर तक चले युद्ध के बाद भी जब दशानन नहीं मारा गया तो विभीषण ने रावण की नाभी में अमृत होने की बात भगवान राम को बताई । युक्ति मिलते ही श्रीराम ने रावण की नाभि में वाण मारकर उसका वध कर दिया ।
तदोपरांत राम ने रावण के विशालकाय पुतले में अग्निवाण मार कर दहन कर दिया । बुराई पर भलाई की विजय पर दर्शकों ने भगवान श्रीराम का जोरदार जयघोष किया । जिससे वातावरण गुंजायमान हो गया ।
लीला मंचन के दौरान आयोजक सोनू खन्ना , अध्यक्ष हितेश गुप्ता रिंकू , प्रशांत खन्ना , रजत खन्ना , रवि खन्ना विन्नी दिनेश आशीष सक्सेना बीनू पंकज अमुक सक्सेना पत्रकार समेत कमेटी के तमाम लोग भी मौजूद रहे ।