• Thu. Nov 21st, 2024

कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को होगा किसान दिवस का आयोजन: उप कृषि निदेशक

Bytennewsone.com

Nov 19, 2024
15 Views

कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को होगा किसान दिवस का आयोजन: उप कृषि निदेशक



टेन न्यूज़ !! १९ नवंबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


उप कृषि निदेशक श्री प्रमोद सिरोही ने बताया है कि शासन की मंशानुसार कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को (राजकीय अवकाश की दशा में अगले कार्य दिवस पर) किसान दिवस का आयोजन पूर्वान्हः 11:00 बजे से अपरान्हः 2:00 बजे तक किये जाने हेतु निर्देश दिए गए है,

जिसमें कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों के साथ-साथ कृषकों से सम्बन्धित विभागों यथा- कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र, अग्रणी बैंक मैनेजर, नेहा एवं फसल बीमा कम्पनी के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कृषकों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण का कार्य किया जायेगा

तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के साथ ही नवीनतम एवं उन्नत कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जागरुक करने का कार्य भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में माह नवम्बर, 2024 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को किसान बाजार, तिर्वा कन्नौज में किया जायेगा। इस अवसर पर GREEN TV एवं कृषि विभाग तथा निजि कृषि संस्थानों के सहयोग एवं समन्वय से कृषक गोष्ठी/सम्वाद का आयोजन भी कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम GREEN TV (Nomad Films ‘td) के द्वारा रिकार्ड भी किया जायेगा तथा GREEN TV INDIA Digital Platform पर प्रसारित किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed