जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का शुभाराम्भ किया
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कौमी एकता की शपथ दिलाकर कौमी एकता सप्ताह का शुभाराम्भ किया।
इस अवसर पर सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में कौमी एकता की शपथ दिलाई गयी। कलेकट्रेट में कौमी एकता की शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने राष्ट्र एकता-अखण्डता की बात की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस देश में राष्ट्रीय एकता की भावना होती है, वह देश विकसित हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह जिस कार्य के लिए नियुक्त हुआ है, उस कार्य का सम्पादन जिम्मेदारी पूर्वक करें तो जनहित के कोई कार्य बाधित नहीं होंगे।
उन्होंने कहा है कि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द रहने से समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक, तकनीकी विकास होता है और राष्ट्र समृद्ध बनता है। उन्होंने कहा कि जहां कानून का पालन होता है, वहीं शांति होती है और राष्ट्र एकता के सूत्र में बंधा रहता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।