जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिव्यांग बच्चों के एक्सपोजर विजिट के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये हैं। दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के आत्म विश्वास में वृद्धि व समाज में इन बच्चों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है।
जनपद शाहजहाँपुर में 130 दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट आयोजित की गयी। एक्सपोजर विजिट को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा० अपराजिता सिंह सिनसिनवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीदिव्या गुप्ता, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों का स्वागत फूल माला व टीका लगाकर किया गया। एक्सपोजर विजिट में दिव्यांग बच्चों द्वारा सर्वप्रथम शहीद संग्रहालय, गन्ना शोध परिषद् की लैब तथा शहीद उद्यान का भ्रमण किया गया। शहीद संग्रहालय में दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विभिन्न शहीदों के बलिदान तथा स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।
इसके उपरान्त गन्ना शोध परिषद् की लैब के भ्रमण में विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक यंत्रों तथा प्रयोगों की जानकारी प्राप्त की गयी। इसके उपरान्त बच्चों द्वारा शहीद उद्यान में झूले, ट्रेन तथा अन्य खेल आदि खेले गये। एक्सपोजर विजिट में दिव्यांग बच्चे अत्यन्त आनन्दित तथा प्रफुल्लित रहे। दिव्यांग बच्चों हेतु समग्र शिक्षा की ओर से जलपान तथा भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
कार्यक्रम के आयोजन में उमेश चन्द्र, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा, सोहन शुक्ल, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, दपिन्दर कौर, जिला स्काउट मास्टर, निकहत परवीन, जिला गाइड कैप्टन, स्पेशल एजूकेटर राजीव कुमार, मनोज शर्मा, मनोज मिश्रा, अमित मिश्रा, पूजा, केश्री मिश्रा, अतुल शर्मा, महिपाल सिंह, अभिषेक मिश्रा, सुनील मिश्रा आदि का सहयोग रहा।