युवाओं को संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों के साथ हो मौलिक कर्तव्यों की भी जानकारी: जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया
टेन न्यूज़ !! २६ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज में 75वां संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसके अंतर्गत संविधान को जानो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, पदयात्रा के साथ प्रस्तावना वाचन भी सभी को कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य कैप्टन अनिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार यादव के द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता अंतर्गत कुणाल वर्मा ने प्रथम, केशव वर्मा ने द्वितीय व देवांश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसके बाद सभी विजेताओं को मोमेंटो से पुरुस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर जिला युवा अधिकारी ने कहा कि हमें सदैव स्वतंत्र भारत का नागरिक होने पर गर्व होना चाहिए और संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से सभी नागरिकों को अपना हक भी मिल रहा है और साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को भी याद रखना चाहिए व सदैव राष्ट्रीयता के भाव को आत्मसात कर देश सेवा हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए।
इसके साथ ही सभी युवाओं को आगामी युवा दिवस के अवसर पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में विस्तारपूर्वक बता कर पंजीकरण हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य कैप्टन अनिलेश कुमार सिंह ने सभी युवाओं को अपने जीवन मे मेहनत, ईमानदारी, सत्यता से निष्ठापूर्वक प्रयास करने का आव्हान किया।
शिक्षक सुनील कुमार पांडेय ने युवाओं को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर भी जागरूक किया तत्पश्चात मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान के तहत पदयात्रा भी उनके संयोजन में निकाली गई जिसमे सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ अमर सिंह, रामपाल सिंह, राजेश वर्मा, प्रीति देवी, पुष्पा देवी, अनुज शुक्ला, विजय सिंह,अतुल गंगवार, हिमांशु सक्सेना,पंकज कुमार, कमलेश शर्मा सहित अन्य अध्यापकगण व भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।