28 Views
संविधान दिवस के अवसर पर कन्नौज पुलिस द्वारा पुलिस कार्यालय व समस्त थानों में किया गया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २६ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय कन्नौज में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। अधीक्षक महोदय द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्रण पर माल्यापर्ण कर सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “मौलिक कर्तव्यों” के संबंध में शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने संविधान के सम्मान, अधिकारों की रक्षा एवं समाज में संविधान के सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया।
साथ ही जिले के समस्त थानों/शाखाओं में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया और सभी ने संविधान के प्रति अपनी आस्था और कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली।