• Wed. Feb 5th, 2025

पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटाप के सफल संचालन एवं उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मीटर रीडरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया

Bytennewsone.com

Dec 6, 2024
54 Views

पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटाप के सफल संचालन एवं उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मीटर रीडरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया



टेन न्यूज़ !! ०६ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर रूफटाप के सफल संचालन एवं उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हर्षवर्धन सभागार विकास भवन में जनपद के समस्त मीटर रीडरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण मे जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांशी योजना पीएम सूर्य घर योजना संचालित की जा रही है। कहा कि बिजली का उपभोग बढ रहा है। हर साल हर घर में बिजली के उपकरण क्रय किये जा रहें हैं। यह योजना बहुत ही सफल योजना है इससे हर घर में बिजली पैदा की जायेगी।

कहा कि सोलर पर स्थापित नेट मीटर में बिल बनाने में आ रही समस्याओं के विषय में मीटर रीडर बहुत ही ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें। बिल सम्बन्धित पूर्ण जानकारी होने पर ही मीटर रीडर उपभोक्ता को बिल की जानकारी दें। कहा कि सोलर रूफटाप की मांग बहुत अधिक है। क्योकि इस योजना में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार सब्सिडी दी जा रही है।

प्रशिक्षण में सहायक अभियंता मीटर श्री आकाश गुप्ता ने पीएम सूर्यघर के उपभोक्ताओं के बिलों में आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत मीटर रीडरों को विस्तृत रूप से नेट बिलिंग किये जाने का टेक्निकल प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना अधिकारी, नेडा ने घरों में लग रहे सोलर सिस्टम के सम्बन्ध में तथा पीएम सूर्यघर योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं प्रगति से मीटर रीडरों को अवतग कराते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

प्रशिक्षण में अधीक्षण अभियंता श्री नन्दलाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत श्री मगन सिंह, अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी व पंजीकृत वेंडर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *