• Wed. Feb 5th, 2025

थाना सकरावा क्षेत्रान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस पौधों मे पानी लगा रहे टैंकर से टकराई, 08 लोगों की मौत, 19 लोग घायल

Bytennewsone.com

Dec 6, 2024
30 Views

थाना सकरावा क्षेत्रान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस पौधों मे पानी लगा रहे टैंकर से टकराई, 08 लोगों की मौत, 19 लोग घायल



टेन न्यूज़ !! ०६ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


06.12.2024 को समय करीब दोपहर 1.00 बजे एक डबल डेकर बस जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी । थाना सकरावा क्षेत्रान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 141 KM पर एक पानी के टैंकर जो डिवाइडर पर लगे पौधों मे पानी डाल रहा था पानी के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी ।

सूचना पर तत्काल पुलिस द्बारा यूपीडा की मदद द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर एम्बुलेंस से घायलों को PGI सैफई उपचार हेतु भेजा गया । घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ मौके पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक कन्नौज व जिलाधिकारी कन्नौज के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया ।

दुर्घटना में 08 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 19 लोग घायल हैं। घायलों का ईलाज मेडिकल कॉलेज सैफई व तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । सभी के पारिवारीजन को सूचना दी जा रही है । तथा अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गन्तव्य भेजा जा रहा है । यातायात सूचारु रुप से चल रहा है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घायलों का विवरण-
1.अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल काशी निवासी खुर्रमनगर इन्द्रानगर लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष ।
2.रविकांत पांडे पुत्र ओमप्रकाश पांडे निवासी हाऊस नं0 5 इन्द्रानगर लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष।
3.अनुज पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी मल्हावा जनपद हरदोई उम्र करीब 27 वर्ष ।
4.संदीप कुमार पुत्र ताराचन्द निवासी झुंझुनू थाना बिसाऊ राजस्थान उम्र करीब 26 वर्ष ।
5.नीरज कुमार पुत्र मनफूल निवासी फतेपुर खालसा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष ।
6.अंजली पुत्री अजय प्रताप सिंह निवासी उमरी बेगमगंज जनपद गौंडा उम्र करीब 24 वर्ष ।
7.उदय शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी जानकीपुरम लखनऊ सेक्टर 8 उम्र करीब 21 वर्ष ।
8.कुलदीप राठौर पुत्र कमलेश राठौर निवासी फतेपुर खालसा थाना बांगरमऊ उम्र करीब 24 वर्ष।
9.यशवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र इन्द्प्रताप सिंह निवासी मंझवा पहाडपुर थाना मोटीगरपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 28 वर्ष ।
10.अन्नूर पुत्र नसीरुद्दीन निवासी कामतापुर कर्नाटक उम्र करीब 30 वर्ष ।
11.सैफ पुत्र इसरत हुसैन निवासी अकबर पुर चौकी के पीछे लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष।
12.रोहित निवासी नगला सरदारपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब 30 वर्ष ।
13.रमेश पुत्र मोहन निवासी अकबरपुर मल्हावा जनपद हरदोई उम्र करीब 47 वर्ष ।
14.रोहित भारती पुत्र प्रमोद कुमार निवासी भोला रोड़ थाना ट्रान्सपोर्ट नगर मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष
15.संजीव कुमार पुत्र रमाशंकर भण्डारी निवासी नरहा थाना सीतामढ़ी बिहार उम्र करीब 24 वर्ष
16.शैलेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र रत्नेश्वर प्रसाद निवासी रोरा खुर्द थाना बरहडिया जनपद शिवान बिहार उम्र करीब 45 वर्ष
17.विशाल कश्यप पुत्र सुनील कुमार निवासी कमलापुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 22 वर्ष
18..आयुष पुत्र संजय निवासी गोमती नगर थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष
19..देवेन्द्र यादव पुत्र ग्रीश यादव निवासी गोमती नगर थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष।

मृतकों का विवरण-
1.धर्मेन्द्र वाष्णे पुत्र लक्ष्मण प्रसाद वाष्णे निवासी जे0304 आशियाना कालोनी नियर बगला बाजार लखनऊ उम्र करीब 53 वर्ष
2.ग्रीश यादव पुत्र आर0एन0 यादव निवासी फ्लैट नं0 T9/1301 सन ब्रिज 1 फैजाबाद रोड बीबीडी ग्रीन सिटी गोमती नगर लखनऊ उम्र करीब 52 वर्ष
3.राहुल पुत्र रामदास निवासी अकबरपुर मल्लावा जिला हरदोई उम्र करीब 26 वर्ष
4.पूरन पुत्र गुरुचरण निवासी मल्लावा हरदोई उम्र करीब 40 वर्ष ।
5.ऋषि यादव पुत्र अरविंद सिह निवासी कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष ।
6.अकाल जोत सिंह उम्र करीब 24 वर्ष ।
7.प्रेम सिंह निवासी झुंझुनू राजस्थान उम्र करीब 37 वर्ष ।
8.अंकुर बॉबी पत्नी धर्मेन्द्र वार्षनेय निवासी जे0304 आशियाना कालोनी नियर बगला बाजार लखनऊ उम्र करीब 45 वर्ष ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *