जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय कन्नौज में नवजात बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया
टेन न्यूज़ !! ०९ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला चिकित्सालय कन्नौज में नवजात बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया l
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो की दवा प्रत्येक बच्चे को पिलायी जाये यदि कोई बच्चा आज बूथ पर नही आता है तो उसे चिन्हित कर आगामी दूसरे दिन घर-घर जाकर दवा अवश्य पिलायी जाये। उन्होने कहा कि जिस शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक आबादी है वहां के धार्मिक गुरूओं/जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पल्स पोलियो की दवा पिलायी जाये।
कहा कि कि पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत आज जनपद में स्थापित किये गये 828 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी जिसके लिए जनपद में 2 लाख 80 हजार 464 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अतिरिक्त सोमवार दिनांक 09.12.2024 से 16.12.2024 तक घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलायी जायेगी। इसके लिये जनपद में कुल 564 टीमों को लगाया गया है। कहा कि भीड़ वाली जगहो पर कैम्प लगाकर पोलियो की दवा पिलायी जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉo शक्ति बसु, अपर मुख्य चिकि्साधिकारी डॉ वीo केo शुक्ला सहित सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।