• Mon. Dec 23rd, 2024

युवाओं में खेलो से समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें विकसित होती हैं:  मयंक भदौरिया ,जिला युवा अधिकारी

Bytennewsone.com

Dec 21, 2024
14 Views

युवाओं में खेलो से समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें विकसित होती हैं:  मयंक भदौरिया ,जिला युवा अधिकारी



खेलों को भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक माना जाता है- मुकेश सिंह परिहार


टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर


मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में किया गया जिसमे विकास खण्ड जलालाबाद, मिर्जापुर, कलान सहित विभिन्न विद्यालीय युवाओं ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख अमित कुमार सिंह, समाजसेवी प्रदीप मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा साथ ही विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के हितार्थ माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा।

पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया व सभी विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रेरित भी किया । डॉ रूपक श्रीवास्तव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजा बनने के लिए मानसिक व शारिरिक शक्ति को बढ़ाने चाहिए मानसिक शक्ति शिक्षा से व शारीरिक शक्ति मैदान में खेल से बनती है।

मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि खेलो का शारीरिक का विकास में महत्वपूर्ण योगदान है यही एक ऐसी विधा है जिसमे कोई आरक्षण नही है। ज़िला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कहा कि युवाओ में धैर्य, अनुशासन, शालीनता व ज्ञान की प्रचुरता ही उनके मानसिक व शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

इसके बाद सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता अन्तर्गत बैडमिन्टन, साईकिलिंग, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, वाॅलीबाल व कुश्ती विधाओं का आयोजन किया गया। वाॅलीबाल विधा अन्तर्ग मालीपुर टीज विजेता व सेठ सियाराम की टीम उप-विजेता रही। कुश्ती विधा अन्तर्गत गौतम ने प्रथम, शिवओम ने द्वितीय व अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर बालक वर्ग दौड़ अन्तर्गत जितिन प्रथम, मुनेंद्र द्वितीय व सादान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी विधा अन्तर्गत जलालाबाद की टीम विजेता व मालीपुर की टीम उप-विजेता रही। बैडमिन्टन विधा अन्तर्गत ऋतु ने प्रथम व हैप्पी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 500 मी॰ साइकिलिंग विधा अन्तर्गत अर्शी प्रथम, शीतल द्वितीय व शिल्पी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहायक अध्यापक विपिन अग्निहोत्री ने किया। विशेष सहयोग अध्यापक ऋषिकांत, आशीष द्विवेदी व हिमांशु सक्सेना युवा सर्व कल्याण समिति जलालाबाद इकाई के अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता इत्यादि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed