• Sun. Dec 22nd, 2024

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पड़ी के विरोध में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन

Bytennewsone.com

Dec 21, 2024
12 Views

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पड़ी के विरोध में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन



टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतांत्रिक देश कोे सुचारू रूप से चलानें के लिए बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी नें देश को एक वृहद एवं सर्वसमावेशी संविधान दिया जिसमें उन्होंने देश के सभी जाति, धर्म, पंथ एवं संप्रदाय के लोगों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित किया।

बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर जी स्वयं एक दलित परिवार में पैदा हुए थे इसलिए हमारे देश में हजारों वर्षों से चले आ रहे सामाजिक भेदभाव, ऊंच-नीच एवं छुआ-छूत को उन्होंने बहुत करीब से मससूस किया था। यही कारण है कि बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर जी नें अपना पूरा जीवन सामाजिक असमानताओं एवं पाखण्ड को खत्म करनें एवं दलितों पिछड़ों और देश के शोषित वंचितों में आत्मसम्मान, स्वावलंबन एवं वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करनें के लिए ”शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करों“ जैसे नारों से प्रेरित किया। लेकिन भाजपा के लोग बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर जी पर अपमानजक टिप्पणी करके उनके अनुयायियों को आहत करनें का काम कर रहे हैं।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खान नें आज समाजवादी पार्टी द्वारा भारतीय संविधान के जनक, भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी पर गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा सदन में की गई आपत्तिजनक टिप्पड़ी के विरोध में अमित शाह द्वारा माफी मांगे जानें एवं अमित शाह को उनके पद से हटाये जानें की मांग को लेकर किये गये विरोध प्रदर्शन में कही।

गौरतलब है कि गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा सदन में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी पर एक आपत्तिजनक टिप्पड़ी की गयी थी जिससे पूरे देश में बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर जी के विचारों को माननें वाले करोड़ों दलितों पिछड़ो में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। अमित शाह के इस आपत्तिजनक बयान के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं नें विरोध प्रदर्शन करते हुए नसरापुर स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट कन्नौज पहुंचकर अमित शाह द्वारा माफी मांगने एवं इस्तीफे की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कन्नौज को सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव एवं पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी देश के सभी वर्गों के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक समानता के पक्षधर थे। बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी देश में हजारों वर्षों से सामाजिक भेदभाव का दंश झेल रहे दलितों पिछ़डों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं एवं श्रमिकों सहित देश के सभी वंचित वर्गों को देश के संविधान के रूप में एक सुरक्षा कवच प्रदान कर रहे थे तो वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) और इससे जुडे़ अन्य संगठन देश में बाबा साहब के खिलाफ सैकड़ों बैठके एवं विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहे थे।

दुर्भाग्य की बात है कि आरएसएस और इसके अन्य संगठन विशेषतौर पर भारतीय जनता पार्टी के लोग आज देश की आजादी के 77 वर्ष बीतने के बाद भी बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर जी द्वारा दलितों पिछड़ों एवं वंचित वर्गों को दिये गये समानता के अधिकार की वजह से कुण्ठा से भरे हुए हैं और इनकी यह कुण्ठा इनके बयानों एवं कार्यशैली के द्वारा समय समय पर आमजनमानस के सामनें उजागर भी होती रही है।

दिनांक 17.12.2024 को देश के सदन में इसी कुण्ठा से ग्रस्त भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी पर एक घोर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की गयी जिससे बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर के विचारों को माननें वाले कराड़ों दलितों पिछड़ों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अमित शाह को इस गुस्ताखी के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और उनको उनके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह बघेल, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, इंजी0 अनिल पाल आदि नेताओं नें संबोधित किया। इन नेताओं नें कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे नेता श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा से ही संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की जोरदार वकालत की है और मौका मिलनें पर बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की मंशानुरूप हमेशा से ही वंचित वर्गों विशेष कर दलितों पिछ़डों अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं को सामाजिक राजनैतिक, शैक्षिक एवं आर्थिक समानता और इनको उचित प्रतिनिधित्व देनें का काम भी किया है।

लेकिन केन्द्र में जबसे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आयी है तब से लगातार दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यको को बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है। भाजपा और आरएसएस के लोगों का देश के संविधान और लोकतंत्र में कभी भी विश्वास नहीं रहा है यही कारण है कि मनुविधान में विश्वास रखनें वाले यह लोग कभी संविधान पर सवाल खड़ा करते हैं तो कहीं खुले मंचों से देश के संविधान को बदलनें की खुली वकालत करते हैं।

इसी बीच देश के गृहमंत्री जैसे महात्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा भारतीय संविधान के जनक करोड़ों दलितों-पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी पर की गई घोर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की वजह से देश के आमजनमानस में रोष व्याप्त है और लोगों की जनभावना के ध्यान में रखते हुए हम सभी समाजवादी गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाए जानें की मांग करते हैं।

इस अवसर पर सर्वश्री जिला महासचिव रामसेवक राजपूत, शरद यादव, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, चेयरमैन मोहसिन खान जानू, पिण्टू यादव, अमेश पाल, राकेश कठेरिया, रवि यादव, यश दोहरे अंशुल, भानू गुप्ता, आनंद बाबू यादव, राकेश कटियार, संतोष यादव, रीपू यादव, प्रथवेन्द्र दिवाकर, शशिमा दोहरे, अंगूरी दहारिया, कंचन कन्नौजिया, दिगम्बर सिंह यादव, एड. अरून यादव, नेम सिंह यादव, असिफ सभासद, मोहित यादव, रामंशकर लोधी,

इशाक खान, श्याम सिंह यादव, प्रदीप शाक्य, बाबा रामप्रकाश, छोटे ठाकुुर, बबल प्रधान, कुक्कू चैहान, सुनील दिवाकर, भोले कुरैशी, मुस्ते हसन, श्री कृष्ण यादव जी, ब्रजेश शाक्य, रामसेवक बाथम, प्रतीक कुशवाहा, दमयंती कटियार, अर्चना मिश्रा, राजेन्द्र यादव, इमरान खान, वसीम हसन लल्ला, रिषभ गुप्ता, मुकीन खान, सत्यवीर यादव, शिवम जाटव, नितिन यादव, अनुज यादव, कौसर खान, शाहिद वारसी, राजू यादव, अवधेश राठौैर, अजय कश्यप, संजीव कठेरिया, विकाश गुप्ता, अनुराग यादव, तुफैल अहमद आदि नेता उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed