शाहजहांपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के 342 पदो की भर्ती हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विज्ञप्ति की जारी
टेन न्यूज़ !! १६ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
आन लाइन आवेदन आखिरी तारीख 06 अप्रैल वाल विकास परियोजना तिलहर में नगर व ग्रमीण क्षेत्रों के 41 रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पदो सहित जिले की 16 परियोजना ओ में कुल रिक्त 342 पदो के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी द्वारा 15 मार्च 2024 को विज्ञप्ति जारी करने के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू!
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले की 16 परियोजनाओ के नगरीकरण एंव ग्रमीण क्षेत्रों में रिक्त 342 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पदो के लिए 6 अप्रैल 2024 तक आन लाइन www. Upanganwarbharti. In पर केवल ऐसी महिला अभ्यार्थी आवेदन कर सकती है
जो इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो और शहरी क्षेत्रों में उस वार्ड की तथा ग्रमीण क्षेत्रों में उस गांव व ग्राम पंचायत की निवासी हो जहाँ पद रिक्त हो! एंव जिनकी आयु पोटल पर मौजूद विभिन्न कट आफ के अनुसार 18 वर्ष 35 वर्ष के बीच हो! आरक्षण रिक्तियाँ क्षेत्र आदि की जानकारी विज्ञप्ति के अनुसार विकास भवन जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से कार्य दिवस में ली जा सकती है!
 
      





 


 
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
    