22 Views
तिलहर के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी 90 वर्षीय डॉक्टर चंद्र किशोर रस्तोगी ने देहरादून में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली
टेन न्यूज़ !! १७ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी 90 वर्षीय डॉक्टर चंद्र किशोर रस्तोगी ने बृहस्पतिवार की शाम 5:00 बजे देहरादून में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
वह छोटे पुत्र अनूप रस्तोगी के पास देहरादून में रह रहे थे। उनके बड़े पुत्र अरुण रस्तोगी मदन ने बताया कि अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को देहरादून में किया जाएगा।
वह अयोध्या बाबरी विध्वंस में कार सेवा के रूप में गए थे। राम मंदिर बनने पर वह अयोध्या भी गए। वह तिलहर में आरएसएस के नगर संचालक और आर्य समाज के सदस्य भी रहे। उनके निधन पर भाजपा आरएसएस और आर्य समाज के लोगों ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।