21 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की बैठक आयोजित
टेन न्यूज़ !! २२ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की आयोजित बैठक के दौरान निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनाओं में गति लाकर युवाओ को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें।
कुम्भ मेले में जेल प्रशासन द्वारा बैग, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि प्रोडक्ट विक्रय किये जाने की डिमांड बढ़ी है, जिसे अधिक से अधिक प्रोडक्ट तैयार कर कुंभ मेले में भेजा जाये। एफएफडीसी से समन्वय स्थापित कर कैदियों को धूपबत्ती, अगरबत्ती बनाये जाने हेतु ट्रेनिंग दी जाये और उच्च क्वालिटी की 3 से 4 प्रकार की खुशबूदार धूपबत्ती, अगरबत्ती तैयार की जाये। प्रोडेक्ट बनाने में जो कैदी कार्य कर रहे है, उन्हें समय से मेहनताना भी दिया जाये।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित बच्चे जिन्हें सेवायोजन दिलाना शेष है, संबंधित एजेंसी को जाॅब दिलाये जाने हेतु पत्राचार किया जाये। जिस संस्था द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है, उसे बीच-बीच में औचक निरीक्षण कर ट्रेनिंग की गुणवत्ता को परखा जाये। प्रशिक्षित बच्चे जो स्वरोजगार करना चाहते है, उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी से जोड़कर 5 लाख का शत-प्रतिशत ब्याज मुक्त लोन देकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाये।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत जो स्कीमें चल रही है उन्हें तेजी से रनिंग में लायी जाये, यह भारत सरकार की महत्वाकंाक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। इस योजना के अन्तर्गत 1368 द्वितीय लेवल में फार्म वैरिफाईड करना शेष है, जिन्हें शीघ्रातिशीघ्र वैरिफाईड कराकर आगे की प्रक्रिया अपनायी जाये। कोई भी कार्य छोटी-छोटी चीजों के लिये लम्बी अवधि के लिये न टालकर उसे तुरन्त किया जाए।
जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचायत सहायकों को एक सप्ताह की ट्रेनिंग दिलाकर कम्प्यूटर में फाइल बनाना, आॅफिस, एक्सऐल आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, एलडीएम श्री अमरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री धनजंय सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई श्री दीपक यादव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।