उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2024-25 मिलेट्स रेसिपी विकास एवं जागरूकता एक दिवसीय कार्यक्रम का फीता काट कर जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने किया शुभांरभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने मोटे अनाज की उपयोगिता एवं लाभों को बताया
किसानों को 5500 पैकेट मोटे अनाज के बीजों के निःशुल्क उपलब्ध कराये गये
टेन न्यूज़ !! ०५ फरवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2024-25 मिलेट्स रेसिपी विकास एवं जागरूकता एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने द्वारा फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विशिष्ट अतिथि श्री जे०पी०एस राठौर, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग, उ०प्र० सरकार अन्य अतिथियों के रूप में श्री जितिन प्रसाद, माननीय मंत्री उ०प्र० सरकार के प्रतिनिधि श्री विनीत मिश्रा, श्री के०सी० मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलामंत्री भाजपा, उपाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती शिल्पी गुप्ता महानगर अध्यक्ष, उप कृषि निदेशक, डा० पी०के० कपिल, गन्ना किसान प्रशि० संस्थान, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, डा० महेश गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी, वैज्ञानिक डा० नूतन वर्मा के०वी०के० नियामतपुर, वैज्ञानिक डा० संजीव पाठक गन्ना शोध उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी द्वारा कृषक भाइयों एवं अतिथिगण का स्वागत किया गया और बताया गया कि 50 साल पहले मोटे अनाज की खेती काफी होती थी, लेकिन आज के समय में मोटे अनाज की खेती ही करना बंद कर दिया गया है। पुरानी सभ्यता में देखा गया है कि फसलों में मोटे अनाज के साक्ष्य मिले है, जिससे स्पष्ट होता है कि पहले के लोग मोटे अनाज को खान-पान में प्रयोग करते थे, जिससे वह स्वस्थ और निरोग रहते थे, मोटे अनाज के प्रयोग से शुगर जैसी बीमारी नहीं होती है। गेहूँ एवं धान की खेती करने के लिए काफी मात्र में पानी की आवश्यकता होती है, जबकि मोटे अनाज में बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है।
सरकार द्वारा मोटे अनाज की खेती करने के लिए काफी उत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना काफी समय पहले चालू की गई, जिससे किसानों को खेती करने में सहयोग प्रदान हो सकें। जिलाधिकारी ने यह भी बताया गया कि जनपद में फार्मर रजिस्टरी 40 प्रतिशत हो गई, इस बार जिन किसान भाइयों ने फार्मर रजिस्टरी करवाई है, उन किसानों को पी०एम० किसान सम्मान निधि मिलेगी।
जिन किसानों द्वारा अभी तक फार्मर रजिस्टरी नहीं करवायी है वह नजदीकी जन सेवा केन्द्र, लेखपाल एवं कृषि विभाग के कार्मिक से सम्पर्क कर सकते है, जिससे आपको पी०एम० किसान सम्मान निधि प्राप्त हो सकेंगी। डी०एम शाहजहाँपुर के नाम से एक यू-ट्यूब चौनल के बारे मे बताया कि जिसमें काफी विडियों डाली गयी, विडियों में योजनाओं (बीज कैसे प्राप्त करें, फार्मर रजिस्टरी कैसे करे इत्यादि) की जानकारी दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसानों भाइयों को मोटे अनाज की खेती एवं अपने खान-पान में प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया गया है।
उप कृषि निदेशक, शाहजहाँपुर द्वारा कृषक भाइयों एवं अतिथिगण का स्वागत करते हुए किसान भाइयों को मिलेट्स के उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई और बताया की विभाग द्वारा 5500 पैकेट (प्रत्येक पैकेट 08 किलोग्राम) किसानों भाइयों को मोटे अनाज के बीज निःशुल्क उपलब्ध कराये गया है और बताया की कोई किसान भाई मोटे अनाज की खेती करना चाहता है और बीज की जरूरत है हम उसकों बीज उपलब्ध कराये गयें।
श्री जे०पी०एस राठौर, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग, उ०प्र० सरकार द्वारा कृषक भाइयों एवं अतिथिगण का स्वागत करते हुए सभी किसानों भाइयों को मोटे अनाज की खेती एवं अपने खाने में प्रयोग करें, जिससे आप स्वस्थ रहें। मा० राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि मिल से बने आटे की रोटी काफी सफेद होती है, जिसका कारण है कि गेहूँ के छिकल को उतर कर छिकल से दवाई बनायी जाती है। सभी किसान भाई देशी आटें का प्रयोग करें।
श्री के०सी० मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा कृषक भाइयों एवं अतिथिगण का स्वागत करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा गांव-गांव में शौचालय एवं अच्छी सड़के बनायी गयी और किसानों के सिंचाई ट्यूबेल के बिजली बिल शून्य किये एवं किसानों को खेती में सहयोग के लिए पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना चालू की गई।
माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग उ०प्र० सरकार के प्रतिनिधि श्री विनीत मिश्रा, श्रीमती शिल्पी गुप्ता महानगर अध्यक्ष, द्वारा सभी किसान भाइयों को मोटे अनाज की खेती एवं अपने खान-पान में प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया गया है।
डा० नूतन वर्मा, डा० महेश गुप्ता, डा० आर० डी० तिवारी, डा० संजीव पाठक द्वारा कृषक भाइयों एवं अतिथिगण का स्वागत करते हुए मिलेट्स की खेती, गौ-आधारित खेती (प्राकृतिक खेती) को बढावा देने के लिए किसानों को उत्साहित, गन्ने की खेती एवं होने वाले रोग / उपाय एवं फसल प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में जनपद के कॉलेज / स्कूल जी०एफ० कालेज शाह०, एस०एस० कॉलेज शाह०, आर० महिला डिग्री कॉलेज शाह० एवं पी०एम० श्री राजकीय इण्टर कॉलेज द्वारा प्रतिभाग किया तथा होटल एवं रेस्टोरेट श्रेणी में होटल सत्यम इम्परिया द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा समूह श्रेणी में प्ररेणा कैन्टीन विकास भवन शाह० एवं बाल विकास पुष्टाहार द्वारा प्रतिभाग किया।
निणायक मण्डल द्वारा प्रतिभाग जागरूकता कार्यक्रम में बनाये गये मिलेट्स उत्पादों में होटल एवं रेस्टोरेट श्रेणी में होटल सत्यम इम्परिया को प्रथम, कॉलेज / स्कूल में एस०एस० कॉलेज शाह० को प्रथम, जी०एफ० कालेज शाह० को द्वितीय, आर्य महिला को तृतीय समूह, महिला समूह/व्यक्तिगत में प्ररेणा कैन्टीन विकास भवन शाह० को प्रथम, बाल विकास पुष्टाहार को द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इन सभी विजेता को जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाइयों एवं अतिथियों सहित सभी अधिकारीगणों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।