• Fri. Feb 14th, 2025

उर्स ए कलीमी में बेशुमार जायरीनों ने बड़े अदबो एहतराम के साथ मुँ ए मुबारक की जियारत की

Bytennewsone.com

Feb 5, 2025
27 Views

उर्स ए कलीमी में बेशुमार जायरीनों ने बड़े अदबो एहतराम के साथ मुँ ए मुबारक की जियारत की



टेन न्यूज़ !! ०५ फरवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


नगर की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमीया में वार्षिक उर्स के चौथे दिन बाद नमाज़ ए फजर कुरानख्वानी का कार्यक्रम हुआ।
बाद नमाज़ ए जोहर सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती कादरी देहल्वी की सदारत में मु ए मुबारक की जियारत कराई गयी।

सज्जादानशीन जब मु ए मुबारक को लेकर समाखाने में दाखिल हुए तो बेशुमार अकीदतमंद जायरीनो ने रसूले अरबी पर दुरुदो सलाम का नजराना पेश किया।

सज्जादानशीन ने मु ए मुबारक पर से सिक्के व कौडिया न्योछावर की। खानकाह में मुह ए मुबारक की जियारत को आये देश के कई प्रान्तों से जायरीनों के साथ सज्जादा नशीन ने मुल्क व कौम की खुशहाली के लिए दुआ की।

इस दौरान प्रमुख रूप से सज्जादानशीन हजरत सैय्यद सरवर महमूद कलीमी उर्फ एहशाम मिया, हजरत अल्लामा शेख अब्दुल ग़नी मोहम्मद अतीफ़ मियां क़ादरी सज्जादानशीन ख़ानक़ाह ए आलिया क़ादरिया बदायूं शरीफ, हजरत शाह आफाक उर्फ अहमद मियां, हजरत शाह यूसुफ अहमद अहमदी रुदौली शरीफ, सैय्यद तलहा महमूद कलीमी, सैय्यद फैय्याज अली,सैय्यद औसाफ़ अली, पत्रकार सईद उसमानी हाजी आरिफ हुसैन पप्पू, हाजी सगीर खान,

सगीर खाँ डभौरा वाले, इमाम जमील अख्तर, मौलाना ज़मीर क़ादरी, कारी फरमान क़ादरी, मो इमरान हुसैन,डॉ फैज़ान खान, डॉ0फुरकान फरीदी, फिरोज खान, शमीम खाँ, पप्पू अंसारी सहित बेशुमार मुरीदीन जायरीनों ने बड़े अदबो एहतराम के साथ शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed