• Wed. Feb 5th, 2025

नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने कैंप कार्यालय कुदरत मंजिल पर पालिका स्टाफ के सानिध्य में सफाई कर्मियों को ड्रेस की वितरण

Bytennewsone.com

Feb 5, 2025
1 Views

नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने कैंप कार्यालय कुदरत मंजिल पर पालिका स्टाफ के सानिध्य में सफाई कर्मियों को ड्रेस की वितरण



टेन न्यूज़ !! ०५ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने कैंप कार्यालय कुदरत मंजिल पर पालिका स्टाफ के सानिध्य में दो सौ सफाई कर्मियों को ड्रेस वितरण की । जिससे कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे ।

चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे कैप कार्यालय पर पूर्व सूचना पर एकत्र हुए नियमित , संविदा तथा आउट सोर्सिंग के कुल दो सौ कर्मियों को सफाई निरीक्षक राजीव कुमार के सानिध्य में ड्रेस वितरण की ।

महिला कर्मियों को साड़ी, शॉल, स्वेटर , मोजे , तथा पुरुष कर्मियों को ट्रैक सूट , मफलर , मोजे दिए गए । जबकि जूते पहनने के लिए एक दुकान को निश्चित कर सभी को टोकन दिया गया । ताकि कर्मचारी अपने साइज के जूते पहन सकें ।

सफाई निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि 41 नियमित कर्मी , 25 संविदा कर्मी तथा 134 आउट सोर्सिंग अर्थात कुल दो सौ कर्मियों को ड्रेस वितरित की गई है । ड्रेस पाने बालों में 35 महिलाएं तथा 165 पुरुष कर्मी शामिल रहे ।

ड्रेस वितरण में सफाई निरीक्षक राजीव कुमार , लिपिक इस्लाम अली , मुख्य सफाई नायक नईम फरीदी , सफाई नायक मो इरफान , राजेंद्र कुमार , दीपक कुमार , रुक्मंगल , सत्यपाल , राजू व अशोक कुमार व मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । बेहतर ड्रेस मिलने से खुश कर्मचारियों ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम के इस की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed