34 Views
नेशनल हाईवे स्थित गांव धनेला के समीप कैंटर ने एक ई रिक्शा में टक्कर मारी, दो लोग घायल हो गए
टेन न्यूज़ !! १२ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नेशनल हाईवे स्थित गांव धनेला के समीप कैंटर ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी। रिक्शा पलटने से दो लोग घायल हो गए!सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया यह डाक्टर ने प्राथमिक उपचार किया गया।बही सूचना पर पुलिस ने टैंकर सहित चालक को पकड़ लिया है।
नगर के मोहल्ला उमरपुर निवासी साजिद और मोहल्ला दिलाजाक निवासी सैफ ई रिक्शा से रुई लेकर मीरानपुर कटरा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा पलट गया।
रिक्शा में बैठे साजिद और सैफ दोनों घायल हो गए। सूचना पर पुलिस कैंटर सहित चालक को पकड़कर थाने ले आई है। घायल साजिद ने बताया कि रिक्शा में रुई भरी होने के कारण हम लोग बच गए।