नगर पंचायत कटरा में चला स्वच्छता जागरूकता अभियान — ग्रीन फ्यूचर कलेक्टिव टीम ने दिया स्वच्छता का संदेश
“स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर नागरिकों को किया जागरूक
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट: पप्पू अंसारी , मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रीन फ्यूचर कलेक्टिव टीम, लखनऊ ने शनिवार को नगर पंचायत कटरा में “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया और बताया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है।
प्रातः 10:30 बजे आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में टीम हेड साक्षी सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “घर के कचरे को चार श्रेणियों — सूखा, गीला, सेनेटरी और खतरनाक — में अलग-अलग डस्टबिन में डालें, ताकि कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण हो सके।”
उन्होंने बताया कि गीले कचरे से खाद तैयार की जा सकती है, जिससे पर्यावरण को लाभ मिलता है।
साक्षी सिंह ने अपील की कि “सड़क, नाले या तालाब में कूड़ा न फेंकें, खुले में शौच न जाएं और शौचालय की नियमित सफाई करें।”
उन्होंने नगरवासियों को टोल फ्री नंबर 1533 और स्वच्छता ऐप के माध्यम से नगर संबंधी शिकायतें दर्ज करने की जानकारी भी दी।
टीम की एमडी काजल यादव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर वर्ग इसमें अपनी भूमिका निभाए।”
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह, गिरजा शंकर मिश्रा, प्रभात पांडेय सहित टीम के सदस्य अमन मिश्रा, मयंक शर्मा, नेहा सक्सेना, वाहिद मंसूरी, मुजीब खान, जावेद खां, वासुदेव और सौरभ उपस्थित रहे।







