सेक्टर-36 के एक मकान में देर रात AC का कंप्रेसर फटने से लगी आग, बाल-बाल बचे सदस्य
टेन न्यूज़ !! १९ जून २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा
भीषण गर्मी के बीच नोएडा में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट का एक और मामला सामने आया है. सेक्टर-36 के एक मकान में देर रात AC का कंप्रेसर फटने से आग लग गई. घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आग ने घर का बड़ा हिस्सा अपनी चपेट में ले लिया और लगभग 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना सेक्टर-36 के ब्लॉक C2/70 मकान की है. आगजनी की सूचना फायर विभाग को रात करीब 12:35 बजे मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया.
शुरुआत में घरवालों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैल गई. इसी दौरान AC का कंप्रेसर जोर से फट गया. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
मकान के मालिक रमेश अरोड़ा ने बताया कि घटना के समय घर में तीन लोग मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकल आए. किसी को कोई चोट नहीं आई. फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वोल्टेज फ्लक्चुएशन की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे AC का कंप्रेसर ब्लास्ट कर गया और आग लग गई. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.