रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

सदा ए सुखन युवा मंच की ओर से सजी शायरों की महफ़िल

By Ten News One Desk

Published on:

217 Views

सदा ए सुखन युवा मंच की ओर से सजी शायरों की महफ़िल



टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर। शाहजहाँ पुर | बीती रात सदा ए सुखन युवा मंच की ओर से मोहल्ला मीर गंज स्थित शामशाद आतिफ के आवास पर महफिल ए शेरो सुखन का आयोजन किया गया।

जिसमें शायरों ने अपनी गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को गुफतगु नाम दिया गया संचालन हसन तिलहरी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शिफा तिलहरी ने नात ए पाक से किया

शिफा तिलहरी ने सुनाया ||
तुम्हें जो कहना है कह दो हमारे बारे में
हमारी जात को दुनिया भी अब समझती है

हसन तिलहरी ने कहा
वो जो थे इंसाफ़ के मरकज़ कभी
ए हसन अब बंद दफ़्तर हो गए ll

साजिद सफदर ने कहा
मेहनत करते हो तो थोड़ा धैर्य रखो
धैर्य ही रखने वाला प्रथम होता है ll

शमशाद आतिफ ने सुनाया
वो देखने मे बस एक रास्ते का पत्थर था
मगर उठाया तो जाना मिरा मुकद्दर था ||

रईस मन ने कहा
एक लड़की जो मेरे ध्यान मे है
वो किसी और की अमान मे है ||
वहीद तिलहरी ने सुनाया
ये कौन आया हमारी अंजुमन मे
उजाला ही उजाला हो गया है ll

फरीद तिलहरी ने कहा –
अब सीरत से काम नही चलता साहब
अब तो बस सूरत दिखलानी होती है ||

 

फैजान तिलहरी ने सुनाया
या रब दुआ कुबूल हो एक रोजा दार की
उनके हसीन हाथों से अफतार चाहिए ||

मुशायरे में डाo अनीस हुसेन गुडड़ू हाजी मुन्ने मियाँ मसूद हुसेन लाडले मियाँ असलम कुरेशी इरशाद पप्पू यूनुस कुरेशी अरमान अली इमरान अली अयान अली अहान अली आदि मौजूद रहे। अंत में संयोजक शमशाद आतिफ और ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

सदा ए सुखन युवा मंच की ओर से सजी शायरों की महफ़िल

Published On:
---Advertisement---
217 Views

सदा ए सुखन युवा मंच की ओर से सजी शायरों की महफ़िल



टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर। शाहजहाँ पुर | बीती रात सदा ए सुखन युवा मंच की ओर से मोहल्ला मीर गंज स्थित शामशाद आतिफ के आवास पर महफिल ए शेरो सुखन का आयोजन किया गया।

जिसमें शायरों ने अपनी गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को गुफतगु नाम दिया गया संचालन हसन तिलहरी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शिफा तिलहरी ने नात ए पाक से किया

शिफा तिलहरी ने सुनाया ||
तुम्हें जो कहना है कह दो हमारे बारे में
हमारी जात को दुनिया भी अब समझती है

हसन तिलहरी ने कहा
वो जो थे इंसाफ़ के मरकज़ कभी
ए हसन अब बंद दफ़्तर हो गए ll

साजिद सफदर ने कहा
मेहनत करते हो तो थोड़ा धैर्य रखो
धैर्य ही रखने वाला प्रथम होता है ll

शमशाद आतिफ ने सुनाया
वो देखने मे बस एक रास्ते का पत्थर था
मगर उठाया तो जाना मिरा मुकद्दर था ||

रईस मन ने कहा
एक लड़की जो मेरे ध्यान मे है
वो किसी और की अमान मे है ||
वहीद तिलहरी ने सुनाया
ये कौन आया हमारी अंजुमन मे
उजाला ही उजाला हो गया है ll

फरीद तिलहरी ने कहा –
अब सीरत से काम नही चलता साहब
अब तो बस सूरत दिखलानी होती है ||

 

फैजान तिलहरी ने सुनाया
या रब दुआ कुबूल हो एक रोजा दार की
उनके हसीन हाथों से अफतार चाहिए ||

मुशायरे में डाo अनीस हुसेन गुडड़ू हाजी मुन्ने मियाँ मसूद हुसेन लाडले मियाँ असलम कुरेशी इरशाद पप्पू यूनुस कुरेशी अरमान अली इमरान अली अयान अली अहान अली आदि मौजूद रहे। अंत में संयोजक शमशाद आतिफ और ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment