• Fri. Feb 14th, 2025

माई भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

Bytennewsone.com

Jan 27, 2025
21 Views

माई भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन



टेन न्यूज़ !! २७ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


मेरा युवा भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राजकीय पालीटेक्निक के ग्राउंड में उत्साहपूर्वक रूप से किया गया।

प्रतियोगिता अंतर्गत 5 क्लस्टर स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों व टीमों ने प्रतिभाग किया। समूह खेल में कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमे बालिका वर्ग में कबड्डी में जलालाबाद की टीम विजेता जबकि कांट की टीम उपविजेता रही।

बालक वर्ग वालीबॉल में कांट टीम विजेता जबकि भावलखेड़ा टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंतर्गत कटरा के अंशु गंगवार ने प्रथम, जलालाबाद के जितिन ने द्वितीय व अनस खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 500 मीटर स्लो साइक्लिंग अंतर्गत जलालाबाद की शीतल ने प्रथम, अर्शी ने द्वितीय व तिलहर की शिवम देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग कुश्ती 45-55 किलोग्राम वर्ग में गौतम कश्यप विजेता जबकि अनस उपविजेता रहे। बालिका वर्ग बैडमिंटन में राधा पाल विजेता जबकि ऋतु उपविजेता रहीं। रेफरी के रूप में विपिन अग्निहोत्री, सचिन प्रेमी, प्रिया श्रीवास्तव,आशीष द्विवेदी, नरेंद्र प्रताप सिंह, सुशील भारती, राहुल त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डी पी ओ नमामि गंगे विनय सक्सेना ने किया व विशेष सहयोग लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सोनम सचान का रहा।

युवाओं में खेलो से समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें विकसित होती हैं व खेलों को भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक भी माना जाता है यह बात पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया व सभी विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं भी दीं।

डॉ रूपक श्रीवास्तव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजा बनने के लिए मानसिक व शारिरिक शक्ति को बढ़ाना चाहिए, मानसिक शक्ति शिक्षा से व शारीरिक शक्ति मैदान में खेल से बनती है। मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि खेलो का शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है यही एक ऐसी विधा है जिसमे कोई आरक्षण नही है।

सदस्य बाल कल्याण समिति अरविंद मिश्रा ने कहा कि युवाओ में धैर्य, अनुशासन, शालीनता व ज्ञान की प्रचुरता ही उनके मानसिक व शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके बाद सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया और समूह खेलों की ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की गईं जिसे सभी ने सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed