श्री जनता रामलीला पोटरगंज में निकली भगवान श्रीराम की भव्य बारात, झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र
टेन न्यूज़ !! १४ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के तिलहर नगर में चल रहे श्री रामलीला मेला, पोटरगंज में रविवार की शाम भगवान श्रीराम की भव्य बारात बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक धूमधाम के साथ निकाली गई। बारात का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सलोना कुशवाहा ने देव स्वरूपों की पूजा-अर्चना और आरती कर किया। इस दौरान मंच पर कमेटी संरक्षक रमाशंकर गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, संजय गुप्ता, नीलेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता रवि, पंकज गुप्ता, कमलेश गुप्ता पप्पू, सुशील बाबू गुप्ता समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
भव्य बारात पोटरगंज के उत्तर द्वार से रवाना हुई और नई बस्ती, कुंवरगंज, बहादुरगंज, सराफा बाजार, मौजमपुर, पुराना रोडवेज, दातागंज, निजामगंज, बारह पत्थर, बिरियागंज, आंबेडकर पार्क, ब्लॉक रोड व कोतवाली क्षेत्र से होती हुई देर रात मेला मैदान पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।
बारात के दौरान पूरे नगर में धार्मिक माहौल बना रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर देव स्वरूपों का स्वागत किया। भगवान गणेश, श्रीराम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न, हनुमान जी, राधा-कृष्ण, माता दुर्गा, शिव-पार्वती, खाटू श्याम बाबा सहित अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से सीओ ज्योति यादव, कोतवाल राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल और एक प्लाटून PAC के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था में तैनात रहे।
मेला मैदान में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पोटरगंज की गलियों में “जय श्रीराम” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट