भव्य श्री बाल्मीकि शोभायात्रा निकली, कटरा नगर हुआ भक्ति के रंग में रंगा
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा नगर में मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ भव्य श्री बाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मोहल्ला आतिशबाजान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः वहीं संपन्न हुई।
शोभायात्रा में सजे-धजे रथों और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। लव-कुश, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, हनुमान जी, माता सरस्वती, काली अखाड़ा और महर्षि बाल्मीकि जी की झांकियां देखने के लिए लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े रहे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। पूरा वातावरण “जय महर्षि बाल्मीकि” के जयघोषों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा, कार्यक्रम संयोजक धीरज बाल्मीकि, गौरव सागर, प्रकाश गंगवार, हर्षित शांघधार, अभिषेक पाठक, दीपक शर्मा, अर्पण मिश्रा, रोहित राठौर, सौरभ गुप्ता, आरिश खान, पंकज गुप्ता, बृजेश गुप्ता समेत नगर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
शोभायात्रा के दौरान नगर भक्ति और उत्साह के रंग में सराबोर नजर आया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट