कांट महर्षि वाल्मीकि की.जयंती पर भव्य निकाली गई शोभायात्रा,जगह जगह किया गया स्वागत
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! पंकज कुमार, कांट//शाहजहांपुर
पूर्व चेयरमैन रईस मियां व मेला कमेटी के अध्यक्ष राममुरारी मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा पकड़े लव कुश आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई यात्रा मदनापुर मार्ग से होते हुए विभिन्न मार्गों से होकर निकली
इस दौरान राजदीप शर्मा, हरी वाल्मीकि, छोटे वाल्मीकि, सुरेश चंद्र सक्सेना, लालजीत राठौर, योगेश शर्मा राम प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे