तिलहर से साइकिल पर कावड़ यात्रा भोले के भक्तों का एक जथा हरिद्वार देवभूमि के लिए गंगाजल भरने हुआ रवाना
टेन न्यूज़ !! ०३ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर से साइकिल पर कावड़ यात्रा भोले के भक्तों का एक जथा हरिद्वार देवभूमि के लिए गंगाजल भरने गया। बृहस्पतिवार शाम को भोले के भक्तों की साइकिल यात्रा तिलहर में आने पर जगह जगह पर लोगों ने फूल बरसा करके जोरदार स्वागत किया।
उधर गुनगुन मैरिज लॉन के स्वामी संतोष गुप्ता ने परिवार के साथ कावड़ियों पर फूल बरसा करते हुए । जोरदार स्वागत किया।रात भर भोले के भक्तों ने घोड़ी मंदिर पर विश्राम किया। शुक्रवार सुबह को साइकिल से कांवडियों तिलहर नगर से भोले के भक्त हर हर महादेव शिव शंभू के जयकारा लगाते हुए छोटी काशी के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान भोले भक्त सुनील कुमार चोटीवाले,जितिनगुप्ता,शोभित अग्रवाल,सूरज गुप्ता,सुमित गुप्ता ,राजा रस्तोगी, विपिन यादव, बृजेश गुप्ता, रामविलास, सोनू मिश्रा, दिनेश गुर्जर सहित दर्जनों भक्त शमिल रहे।