5 Views
तिलहर थाना क्षेत्र के डड़िया बाजार में कॉस्मेटिक शाप व घर में लगी भयंकर आग,लाखों का सामान जलकर खाक
टेन न्यूज़ !! २७ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर थाना क्षेत्र के डड़िया बाजार में कॉस्मेटिक शाप व घर में लगी भयंकर आग,लाखों का सामान जलकर खाक।तिलहर के डड़िया बाजार में साप्ताहिक बाजार के दिन व्यस्ततम भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में आज दोपहर हुई घटना,किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
पीड़ित के अनुसार सूचना पर घंटों बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड। घटना की सूचना पर आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे बिरसिंहपुर चौकी प्रभारी बालकराम ने पुलिस बल व आम जनता के सहयोग एवं सूझबूझ से भयंकर आग पर काबू कर पाते पाते तब तक दुकानदार का रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था,