शाहजहांपुर में स्कूल जाते समय बड़ा हादसा, भाई-बहन की कम्बाइन से कुचलकर मौत
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२५ !! आमुक सक्सेना@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ग्राम पंचोली निवासी श्रीनिवास मिश्रा के बेटे कुंदन बेटी नमामि व बेटी की दोस्त ज्योति स्कूल जाते समय कम्बाइन की चपेट में आ गई। जिसमें भाई बहन कुंदन व नमामि की मौके पर ही मौत हो गई तथा ज्योति घायल हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में गमगीन माहौल छा गया। मिली जानकारी के मुताबिक कुंदन मिश्रा (18) Bsc 1st year का छात्र था और उसकी बहन नमामि मिश्रा (16) कक्षा 10 में पढ़ती थी। दोनों रोज की तरह मंसूरपुर स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने जा रहे थे।
सुबह वे बाइक से निकले थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी बाइक चांदापुर-ददरौल रोड पर पहुँची, तभी पीछे से आ रही कम्बाइन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों पिछले पहिए की चपेट में आकर मौके पर ही कुचल गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में राहगीर जुट गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं कम्बाइन को थाने में खड़ा कर चालक को हिरासत में लिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन बेसुध हो गए। गांव वालों ने ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन मासूमों की मौत से हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।