पुलिस टीम द्वारा एक नफर मनचले को किया गया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०६ अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति/एण्टीरोमियो चेकिंग के दौरान बालिकाओ व महिलाओ पर फब्तिया कसने व अश्लील कमेंट करने वाले एक मनचले प्रमोद कुमार पाल पुत्र स्व0 रामसनेही निवासी जुगराजपुर थाना कुठौंद जिला जालौन हाल निवासी 5/78 काशीराम कालौनी गौरैया तालाव के पास थाना कोतवाली जनपद औऱैया उम्र करीब 48 वर्ष को मु0अ0सं0 720/2025 धारा 296 BNS के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से कुल 10 अभि0गण को धारा 170/126/135 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया गया है ll