जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में उद्योग/व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २६ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद में उद्योग/व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों बन्धुओं के साथ विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, पार्किग की व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने आदि समस्याओं पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिये कि बाजार में शौचालय बनाया जाये तथा उसके रख रखाव हेतु किसी की ड्यूटी भी लगायी जाये, जिससे शौचालय साफ-सुथरा बना रहे। उन्होने निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर शिकायत आने पर संबंधित विभाग शिकायत का निस्तारण समय से करायें। उन्होने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत अच्छे लोगो को शामिल करें, जिससे लोग लगन के साथ कार्य कर इस योजना का लाभ अधिक लें सकें।
कहा कि कारखाना अधिनियम 1948 सहपठित उ0प्र0 कारखाना नियमावली 1950 के अन्तर्गत जनपद में संचालित विनिर्माण ईकाइयों का पंजीकरण अधिक से अधिक कराया जाये। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि लाखन चौराहे के पास तारो का जंजाल बहुत फैला है, जिसे अंडरग्राउण्ड करके अथवा सुशोभित ढंग से तारो को ठीक किया जाये। उन्होने नगर पालिक को निर्देशित किया कि लाखन चौराहे के आस-पास पार्किग की व्यवस्था हेतु चिन्हांकन कर स्थल की सूचना उपलब्ध करायें। निर्देश दिये कि गुरसहायगंज में सप्ताहिक बंदी का कढ़ाई से पालन किया जाये।
उन्होने कहा कि 29 जून को नगर पालिक परिषद कन्नौज में पुर्वान्ह 11ः00 बजे दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस को भव्य रुप से मनाया जायेगा। व्यापारी कल्याण मंडल, व्यापारिक संगठनों तथा अन्य व्यापार मंडल/संगठनों द्वारा अपने उद्यमियों, व्यवसायिकों व स्वयं सहायता समहों द्वारा इस अवसर पर ओ0डी0ओ0पी स्टाॅल लगाते हुये उत्पादो का प्रचार-प्रसार व विक्रय कार्य किया जाये एवं प्रदर्शनियां भी लगायी जायें। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि इस अवसर पर बच्चो के कार्यक्रम भी कराये जायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीबंधु उपस्थित रहे।