जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी
टेन न्यूज़ !! २८ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की शिकायतों एवं समस्यों को सुना एवं उनके प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान उद्यमियों को मिट्टी खनन के संबंध में जिला खान अधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कहा कि नियमानुसार मिट्टी खनन करने पर कोई परेशानी नहीं होगी।
जनपद में अग्निशमन केंद्रो /अग्निशमन यंत्रों की आवश्यकता, एवं समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अग्निशमन केंद्र जमौर के निर्माण कार्यों का भौतिक प्रगति तथा गुणवत्ता का भी निरीक्षण करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शेष कार्य निर्धारित समय 14 जनवरी 2025 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विद्युत समस्याओं के दृष्टिगत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत समस्याओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें तथा जनपद की राइस मिले चलाने का समय प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
भूगर्भ जल स्रोत संरक्षण हेतु प्रत्येक भवन एवं औद्योगिक परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टॉलमेंट कराया जाए। औद्योगिक संस्थान रोज़ा में जल निकासी हेतु दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर नाले का सर्वे करे व समस्या का समाधान कराएं। जिलाधिकारी ने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।