• Thu. Apr 17th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) एवं गोशाला के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Mar 22, 2025
36 Views

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) एवं गोशाला के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २२ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनपद स्तरीय एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) एवं गोशाला के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सितंबर से मार्च के बीच लाख बहोशी पक्षी विहार व अन्य क्षेत्र में आने वाले प्रवासी पक्षी इस वायरस के प्रमुख वाहक हो सकते हैं। यह बीमारी न केवल पक्षियों में फैलती है, बल्कि मनुष्यों में भी संक्रमण का कारण बन सकती है। इसलिए सभी को समय रहते सावधानी बरतना आवश्यक है।

यदि कहीं पक्षियों की अचानक मृत्यु की घटना सामने आए, तो इसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय अधिकारी या पशु चिकित्सा अधिकारी को दी जाए। पशुपालन विभाग नियमित रूप से पोल्ट्री फार्मों सैंपलिंग कर जांच करे।

उन्होंने कहा कि मुर्गी पालक अपने-अपने फार्मों की साफ-सफाई समय समय पर करते रहें। मुर्गी पालक स्वयं भी हाथ-पैर तथा अपने वस्त्रों को साफ-सुथरा रखते हुए ही अपने पोल्ट्रीफार्म में प्रवेश करें। दूसरों लोगों को भी बिना साफ सफाई किए बिना पोल्ट्रीफार्म में प्रवेश न करने दें। किसी भी भ्रामक दुष्प्रचार से बचे।

उन्होंने निर्देश दिए कि वन विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि विभागो के जो दायित्व है उसे भलीभांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी गौशाला में भूसे चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। गर्मी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए छाया, पानी की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुनील दत्त ने बताया कि बर्डफ्लू एक पक्षियों से मुनष्यों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। यह वायरस जनित है। इसमें स्वच्छता और सजगता बहुत ही आवश्यक है।

बैठक में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सारिका, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सी0पी0 सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *