परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2024 को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आहूत की गई
टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण-2024 को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आहूत की गई ।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण- 2024 दिनांक 4 दिसंबर 2024 को जनपद के 137 स्कूलों में संपन्न कराया जाना है जिसमें समस्त बोर्ड से संबंधित राजकीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं मदरसा भी सम्मिलित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक / प्राचार्य डायट के द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षण के लिए फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रूप में डायट प्रशिक्षुओं की सूची तैयार कर ली गई है। सर्वेक्षण के लिए चयनित विद्यालयों की सूची 20 नवंबर के बाद एनसीईआरटी के माध्यम से प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सूची प्राप्त होने के बाद जिन विद्यालयों में यह परीक्षण होना है उन विद्यालयों से संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में पहुंच कर स्वयं प्रशासनिक एवं शैक्षिक व्यवस्थाओं को देखें तथा बच्चों से ओएमआर शीट भरवाने के लिए अभ्यास कराएं। सीबीएसई बोर्ड के प्रतिनिधि को प्रश्न पत्र की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने सभी तैयारियां समय पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक/प्राचार्य डायट, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सीबीएसई , आईसीएसई बोर्ड से संबंधित प्रतिनिधि तथा समस्त एसआरजी एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) उपस्थित रहे।