उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा-2023 की पुनः परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १८ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा-2023 की पुनः परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को 02 पालियों में होना प्रस्तावित है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को उक्त भर्ती परीक्षा को नकलविहीन सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने परीक्षा संबधित सभी तैयारियां 20 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
उक्त भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त 2024 को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक) सम्पन्न होगी। निर्धारित किए गए सभी परीक्षा केन्द्रो पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जिन केंद्रो पर 504 से अधिक अभ्यर्थियों की संख्या है उन पर 02 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जिला प्रशासन द्वारा नामित सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक पाली में 5256 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के आवागमन, ठहरने, उनके द्वारा भोजन एवं पेय सामग्री के सेवन आदि के लिये परीक्षा केन्द्रों के आस-पास एवं रूकने वाले स्थानों होटलों/धर्मशालाओं/रेलवे स्टेशनों/बस स्टापों/चौराहों/पार्क/ आदि स्थानों पर निर्धारित शुल्क की लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि उक्त परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के दिन एवं परीक्षा के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध, जैसे बसों की व्यवस्था, साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत व्यवस्था आदि की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे तथा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती के नियमों को अच्छे ढंग से पढ़ लें जिससे परीक्षा में कोई गलती न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार संबंधी उपकरण एवं आईटी०गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा तथा परीक्षा केन्द्रों की निर्धारित परिधि में फोटो कॅापियर मशीन संचालित किया जाना तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास की परिधि के भीतर अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। क्लॉक रूम परीक्षा केन्द्र कक्षों से निर्धारित दूरी पर बनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। परीक्षा के सभी कार्यो को गंभीरतापूर्वक समझे तथा उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सीएमओं डॉ आरके गौतम, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।