21 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण में शासन के निर्देशों को सक्षरशः पालन किया जाये। आपत्तियों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करे। जो विद्यालय मानक के अनुरूप है उन्ही विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया जाये। केन्द्र बनाये जाने वाले विद्यालयों के सुरक्षित चाहरदीवारी, प्रत्येक कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरा आदि व्यवस्था अनिवार्य रूप से होने चाहिए है। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें ।
-उन्होने कहा कि वर्ष 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की हाईस्कूल में 24416 व इण्टरमीडिएट में 24783 कुल संख्या 49199 है। वर्ष 2024 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 51784 थी।
-माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा वर्ष 2025 में 75 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया है। तथा जनपदीय समीति द्वारा वर्ष 2025 में 99 परीक्षा केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है।
-परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबधं में कुल 114 आपत्तियां प्राप्त हुई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।