• Fri. Feb 14th, 2025

भीषण बाढ़ जैसी स्थिति से भविष्य में निपटने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में सम्पन्न

Bytennewsone.com

Jan 31, 2025
12 Views

भीषण बाढ़ जैसी स्थिति से भविष्य में निपटने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में सम्पन्न



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गत वर्ष गर्रा एवं खन्नौत नदियों में आई भीषण बाढ़ जैसी स्थिति से भविष्य में निपटने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ककरा कल से अजीजगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर बने पुल को ऊंचा उठने के लिए सेतु निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को प्रस्ताव 10 फरवरी तक बनाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने ककरा कला से अजीजगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्मित पुल के तीन स्पान पूर्णतया सिल्टेड होने पर सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों आने वाले ड्रेनेज सिस्टम को भी सही कराया जाए जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर उल्टा पानी घनी आबादी में प्रवेश न करें। मोहल्ला अजीजगंज शमशान घाट के पास हाईवे तक जाने वाले मार्ग पर आवश्यक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत वर्ष में आई बाढ़ से प्रभावित आबादी वाले क्षेत्रों में बाढ़ के पानी की स्थिति का संकेतक एवं दीवारों में निशान लगवाए जाएं। गर्रा एवं खन्नौत जहां आपस में मिलती है वहां का सर्वे कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें

बैठक के दौरान नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डीडीओ पवन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed