डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा एवं सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिंग के आधार पर विभागवार लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों या कार्यों पर डीएम ने कार्यों में प्रगति लाकर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के दिए निर्देश।
टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंकों में ऋण की पत्रावलियों की स्वीकृत की स्थिति ठीक न होने पर पीडी डीआरडीए व 15वें वित्त आयोग की प्रगति ठीक न होने पर डीपीआरओ को जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तथा बीडीओं कटरा को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सबसे खराब प्रगति वाले पांच सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्रीकरण की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
फैमिली आईडी बनने की प्रगति ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खंड अधिकारी को दो-दो हजार फैमिली आईडी 31 दिसंबर तक बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्याे के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारीगण सीएम डैश बोर्ड पर आगामी माह में जुड़ने वाले योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी रखते हुए कार्याे एवं प्रगति एवं गुणवत्ता के साथ लक्ष्य के अनुसार रैकिंग बेहतर बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत रहे, जिससे जनपद की रैकिंग में गुणात्मक सुधार दर्शाया जा सके।
डीएम ने की 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें अधिकारीः डीएम
शाहजहांपुर! जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का निर्माण कार्य चल रहा है, उसके विभागीय अधिकारी स्वयं जाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता चेक करें तथा कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है, उनको संबंधित विभाग को प्राथमिकता पर हस्तांतरित करने की कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर इस मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम एवं जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।