जिलाधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
मुख्यमंत्री जी के फोटो के साथ खिलवाड़ करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही-जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! ०१ अक्तूबर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत
पीलीभीत जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा, मा0 विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द, पूरनपुर विधायक प्रतिनिधि ऋतुराज पासवान व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया।
जिलाध्यक्ष ने दियूरिया से पूरनपुर जाने वाली सड़क को दुरूस्त कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के फोटो से छेड़छाड़ करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। कुर्रेया फाटक वाली सड़क को ठीक कराए जाने की मांग की गई।
बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द ने कहा कि संघ के नाम से थाने में आने वाले लोगों की क्रास चेकिंग की जाए। आसाम चैराहे से कचहरी तक चैड़ीकरण की कार्यवाही तथा फ्लाई ओवर निर्माण में तेजी लाए जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं/मांगों का संज्ञान लेते हुये समस्याओं का निस्तारण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट सहित अन्य उपस्थित रहे। पीलीभीत जिला संवाददाता रामचंद्र सक्सेना