तिलहर कोतवाली में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु हुई पीस कमेटी की बैठक, एएसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी ने किया पैदल गश्त
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
आगामी त्यौहारों—रामबारात, साई पालिका, वाल्मीकि जयंती, रामलीला व दिवाली—को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए थाना तिलहर में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर ने की।
बैठक में ईओ नगर पालिका, एसडीओ विद्युत विभाग, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, पुजारी, मौलवी व शोभायात्रा आयोजक मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि त्यौहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाए।
बैठक के बाद एएसपी ग्रामीण और सीओ तिलहर ने थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ सार्वजनिक स्थलों व मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त किया। इससे लोगों में सुरक्षा का संदेश गया और त्यौहारों को लेकर भरोसा मजबूत हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है।