कैदियों को लेकर हरदोई कोर्ट जा रहे ब्रज वाहन को पिकअप ट्रक ने मारी टक्कर, सिपाही घायल
टेन न्यूज़ !! २१ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर (यूपी)
तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड पर एक बड़ा हादसा हुआ। मुरादाबाद से हरदोई कोर्ट जा रहे पुलिस वाहन की दो अन्य वाहनो से टक्कर हो गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी और दो कैदी समेत चार लोग घायल हो गए।
यह घटना तब हुई जब मुरादाबाद पुलिस लाइन का ब्रज वाहन दो कैदियों को लेकर हरदोई कोर्ट जा रहा था तभी नगरिया मोड पर आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेकर के कारण अचानक ब्रेक लगा दिया इससे पीछे आ रही पिकअप ट्रक से टकरा गई इसी दौरान पुलिस वाहन भी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में ब्रज वाहन चला रहे पुलिसकर्मी को गंभीर चोटे आई है। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही पिकअप चालक और दोनों कैदियों को मां मामूली चोटे आई है।
उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया दिया है।