• Sat. Dec 7th, 2024

डीएम की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

Bytennewsone.com

Nov 19, 2024
24 Views

डीएम की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित



सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी सी, डी व ई वाले विभागों अथवा कार्यों पर डीएम ने नाराजगयी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण तलब करने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश


समस्त परियोजनाओं/निर्माण कार्यों का सम्बन्धित विभागीय अधिकारी करते रहें निरीक्षण-डीएम।


टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्य एवं रुपए 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विकास कार्यों में सी एवं डी श्रेणी लाने पर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

एनआरएलएम द्वारा बैंकों को भेजी गई पत्रावलियों के लंबित होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लोन स्वीकृत पत्रावलियों में तेजी लाई जाए। फैमिली आईडी बनने की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन 1000 फैमिली आईडी बनाई जाए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15वें वित्त आयोग के भुगतान में सुधार नहीं लाया गया तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक के लोगों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। निराश्रित गोवंश पकड़ने की स्थिति ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि हाइवे पर किसी भी दशा में निराश्रित गोवंश न दिखे। गोवंश पकड़ने का कार्य में तेजी लायी जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को कैंटल सेट पहले दिए जा चुके हैं उन्हें अनिवार्य रूप से दो-दो गोवंश तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग 8 गोवंशों को सहभागिता में 25 नवंबर तक दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व कार्याे की समीक्षा में जिला आबकारी अधिकारी की प्रगति खराब होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। तहसील तिलहर एवं जलालाबाद में  कृषक दुर्घटना बीमा के आवेदन सत्यापन के लिए लंबित होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आंक्षादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने अथवा सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन पाये जाने/खराब रैकिंग पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने  जनपद के 50 लाख रुपए की लागत से अधिक परियोजना का निर्माण कार्य समय अवध के उपरांत अभी तक पूर्ण न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधितों को कार्य में तेजी लाने के निर्देशित दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं में विशेष प्रयास कर रैंकिंग में सुधार लाएं उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब होगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed