41 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १३ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत वसूली प्राथमिकताओ में से एक है। विद्युत वसूली पर फोकस करें। विद्युत कनेक्शन में प्रीपेड कनेक्शन किए जाएं। भ्रमणशील होकर विद्युत चोरी की निगरानी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में अवैध/मिलावटी शराब आदि की बिक्री नही होनी चाहिये।
अवैध कार्य करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में सभी विभागों की दर्पण पोर्टल में जनपद की रैंकिंग अच्छी होनी चाहिए। दर्पण पोर्टल में सभी अधिकारी और पटल सहायक स्वयं देखें जो फार्मूला है उसी के अनुसार डेटा की फीडिंग की जाए, यदि किसी प्रकार की डेटा में कमी है तो समय से ठीक कराया जाए। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, किसी कार्य को मजाक बनाकर ना करें, कार्य करने की सैलरी मिलती है, सीरियस होकर कार्य करें।
उन्होंने वाणिज्यकर विभाग द्वारा रु0 111.99 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 25.15 प्रतिशत की वसूली, स्टाम्प निबन्धन विभाग द्वारा रु0 128 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 18.50 प्रतिशत की वसूली, आबकारी विभाग द्वारा रु0 405.71 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 27.40 प्रतिशत की वसूली, परिवहन विभाग द्वारा रु0 59.10 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 27.66 प्रतिशत की वसूली, विद्युत देय विभाग द्वारा रु0 455.56 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 20.15 प्रतिशत और भू-राजस्व विभाग द्वारा रु0 23.58 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष .17 प्रतिशत की वसूली आदि विभागो द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष की गयी वसूली की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि वसूली का जो वार्षिक लक्ष्य निर्धारित है, लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे वर्ष का इंतजार न करें, माह वाइज लक्ष्य निर्धारित कर समय से पहले पूरा करें।
श्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लान वाइज रोस्टर तैयार कर राजस्व वसूली और टैक्स रेवेन्यू पर फोकस करें। विविध देयों (बैक) की वसूली पर भी ध्यान दिया जाये। कहा कि आई0जी0आर0एस0 के अंतर्गत जो शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन्हें इधर-उधर ना भेजकर संबंधित के पास ही भेजी जाएं, इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन, थाना दिवस में जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, रोस्टर वाइज बनाकर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय से किया जाये ।
उन्होंने 5 वर्ष या उससे अधिक पुराने राजस्व वादो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की विशेष अभियान चलाकर 1598 वादों का निस्तारण समय से किया जाए।आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार धारा-24 के लंबित वाद 288, धारा-80 में लंबित वाद 39, और धारा-116 में 627 लंबित वाद आदि धाराओ के लंबित वादो और भूमि विवाद/वादों की गहनता से समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लंबित वादो को ससमय से निस्तारण किया जाये।
विवादित और अविवादित मुकदमों को अलग-अलग समीक्षा की जाए। पैमाइश के जो नियम है शतप्रतिशत पालन किया जाए, किसी प्रकार से पैमाइश गलत नहीं होनी चाहिए। लेखपाल और कानून गो जो प्रस्ताव लाते हैं सभी अभिलेख मिलाये जाएं। पट्टे की जितनी पत्रावलियां है उन्हें पुनः रिब्यु किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की कार्यालय में बाहरी लोगों से कार्य लेना पूर्ण रूप से बंद किया जाए।
कानून- गो और लेखपाल दलालों का सहारा लेना छोड़ दें। थाना तिर्वा के सामने कूड़ा हटवाया जाए। थाना, बस स्टैंड, कचहरी आदि मुख्य स्थल पूर्ण रूप से साफ सुथरे होने चाहिए। दिनांक 20 अगस्त से हाउस टू हाउस सर्वे किये जाने हेतु बीएलओ को अच्छे से ट्रेनिंग दी जाए। प्रत्येक कार्य नियम कानून के अनुसार ही कार्य किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेंद्र सिंह समस्त उप जिलाधिकारी सहित समस्त तहसीलदार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।